बस्तर

सडक़ हादसे में घायल एक और महिला ने तोड़ा दम
10-Dec-2024 10:26 PM
सडक़ हादसे में घायल एक और महिला ने तोड़ा दम

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 10 दिसंबर। परपा थाना क्षेत्र के ग्राम भेजरीपदर और एर्राकोट के बीच में सोमवार की सुबह एक तेज रफ्तार पिकअप और कमांडर में टक्कर हो गई। इस हादसे में जहाँ एक महिला की मौत हो गई, वहीं पांच से अधिक लोग घायल हो गए थे। वहीं इस घटना में घायल एक और महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

 परपा पुलिस ने बताया कि इरिकपाल के ग्रामीण सोमवार की सुबह गाँव के ही कमांडर में सवार होकर तोकापाल के बाजार में शामिल होने के लिए सुबह 10 बजे निकले थे, अचानक से एर्राकोट पंचायत के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने कमांडर से जा टकराई।

 इस हादसे में गीता, चंपा, रूडी घायल हो गई, जबकि इस हादसे में चिमलो की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही परपा पुलिस मौके पर पहुँच घायलों को बेहतर उपचार के लिए मेकाज भेजा गया, वहीं पिकअप चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है।

मेकाज में उपचार के दौरान रूडी कवासी पति फगनू 55 वर्ष की उपचार के दौरान मौत हो गई। पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।


अन्य पोस्ट