बस्तर

गाड़ी ने बालक को ठोका, मौत
10-Dec-2024 10:26 PM
गाड़ी ने बालक को ठोका, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 10 दिसंबर। बीजापुर जिले के शांतिनगर में रहने वाला बालक अपने दोस्त के साथ चाय पीने के लिए उसकी वाहन में निकला था कि एक अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दिया। इस घटना के बाद घायल को  मेकाज लाया गया, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

 पुलिस ने बताया कि बीजापुर शांतिनगर निवासी राजू एमला पिता पायकू (14 वर्ष) 6 दिसंबर की शाम को घर में था, तभी उसका दोस्त रोहित स्कूटी में सवार होकर घर पहुँचा और जहाँ उसे चाय पीने जाने की बात कही।

राजू स्कूटी में सवार होकर चाय पीने के लिए निकल गया, जैसे ही स्कूटी चालक नया बस स्टैंड के पास पहुँचा कि अचानक सामने से आ रही एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे दोनों दूर जा गिरे।

घटना के बाद घायल को 108 की मदद से बीजापुर के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से उसे मेकाज रेफर किया गया। यहाँ उपचार के दौरान 9 दिसम्बर की शाम को उसकी मौत हो गई। मंगलवार की सुबह शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया गया।


अन्य पोस्ट