बस्तर
बीजापुर-तेलंगाना सीमा पर वारदात
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 10 दिसंबर। बीजापुर और तेलंगाना सीमा से लगे गाँव में नक्सलियों द्वारा बंद के दौरान एक वाहन में आग लगा दिया गया, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची, लेकिन मौके पर ड्राइवर नहीं मिला है।
मामले के बारे में बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले बीजापुर और तेलंगाना सीमा से सटे इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच में मुठभेड़ हो गया। इस घटना में पुलिस ने 7 नक्सलियों को मार गिराया था, घटना के बाद नक्सलियों ने अपने साथियों के मौत के बाद 9 दिसंबर को बंद का आव्हान किया था, जिसके चलते 9 दिसंबर को नक्सलियों ने इलाके से गुजर रहे कार को रोककर उसे आग के हवाले कर दिया।
घटना की जानकारी लगते ही चितुर पुलिस मौके पर आ पहुँची, पुलिस ने इस मामले में कार चालक को देखा, लेकिन वह घटनास्थल में दिखाई नहीं दिया, पुलिस इस मामले को लेकर जांच करने की बात कह रही है।


