बस्तर

अपनों को खोने के बाद मिले तो छलके आंसू
07-Dec-2024 10:34 PM
अपनों को खोने के बाद  मिले तो छलके आंसू

11 माह में बस्तर पुलिस ने खोज निकाले 203 लोगों को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 7 दिसंबर। घर में होने वाले छोटे छोटे विवाद के साथ ही प्रेम प्रसंग में फंस कर कई युवा या फिर बच्चे अपने घर को छोडक़र चले जाते हैं, जिसके बाद परिजनों के द्वारा गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया जाता है, ऐसे गुमशुदा लोगों को खोजने में पुलिस लगातार काम कर रही है, जिसमें पुलिस ने 11 माह के अंतराल में 203 लोगों को खोज निकाला है। गुमशुदगी के लोगों को अचानक से अपने सामने देख परिजनों के आखों में आंसू झलक पड़े, जिसके बाद अब परिजनों की बातों को बुरा न मानते हुए परिजनों के अनुसार ही रहने की बात कही है।

ज्ञात हो कि वर्ष 2024 की बात करे तो 1 जनवरी 2024 से लेकर नवंबर 2024 तक करीब 3 थाने जिसमें कोतवाली थाना क्षेत्र से गुम हुए 13 बच्चों में से 11 को खोज निकाला गया, जबकि बड़े लोगों में महिला - पुरूष मिलाकर  72 लोग गुम हो गए थे, जिसमें 57 लोग ही बरामद हुए हंै।

 

वहीं बात करें अगर नगरनार थाना क्षेत्र की तो गुम हुए 6 बच्चों में सभी सकुशल बरामद हो चुके हैं, जबकि बड़े लोगों में 34 लोग गुम हुए थे, जिसमें अभी 26 लोगों को बरामद किया गया है, जबकि 8 की तलाश की जा रही है।

इसके अलावा बोधघाट क्षेत्र की बात करे तो गुम हुए 25 बच्चों में से सभी को खोज निकाला गया है, जबकि बड़े लोगों में 94 में से 78 ही अब तक बरामद किया गया है, जबकि 16 की तलाश की जा रही है। साल भर में इन्ही 3 थाना क्षेत्र से 244 गुमशुदाओं में से 203 लोगों को खोज निकाला गया है, जबकि 41 की तलाश अभी भी जारी है।


अन्य पोस्ट