बस्तर

नगर सैनिक का जवान कर रहा था गांजा तस्करी, गिरफ्तार
07-Dec-2024 10:28 PM
नगर सैनिक का जवान कर रहा था गांजा तस्करी, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 7 दिसंबर। बस्तर जिले के कमिश्नर कार्यालय में सुरक्षा गार्ड के पद पर पदस्थ जवान के घर से कोतवाली पुलिस ने 20 किलो गांजा जब्त किया है। पकड़े गए गांजे की कीमत 1 लाख रुपये के लगभग आंकी गई है। बताया जा रहा है कि जवान के खिलाफ पहले भी मामला दर्ज किया जा चुका है।

कोतवाली थाना प्रभारी शिवानंद सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि एक व्यक्ति ग्राम हल्बाकचोरा में अपने घर में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर लोगों को बिक्री कर रहा था। सूचना मिलते ही टीम के द्वारा ग्राम हल्बाकचोरा पहुंचकर घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को पकडक़र हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर सुशान्त सिकदार निवासी जगदलपुर का रहने वाला बताया।

उसके घर की तलाशी लेने पर घर में रखे गांजा के संबंध में पूछने पर गांजा को ओडिशा से लाकर यहां बिक्री करना  बताया। पुलिस ने जांच के दौरान एक प्लास्टिक थैला के अंदर प्लास्टिक टेप से चिपका 7 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा मात्रा-20 किलों 628 ग्राम जिसकी कीमत 1 लाख रूपये एवं 2 मोबाईल फोन,एक ग्रे कलर का मारूति सुजुकी अल्टो, एक हीरो स्प्लेण्डर प्लस एवं एक बजाज डिस्कवर मोसा. जिसकी कीमत 1लाख 95 हजार रूपये एवं एक आईकार्ड मिला। गांजे के सम्बंध में कोई भी जानकारी नहीं देने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


अन्य पोस्ट