बस्तर

निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ के प्रचार रथ को झंडी दिखाकर किया रवाना
07-Dec-2024 10:26 PM
निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ के प्रचार रथ को झंडी दिखाकर किया रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 7 दिसंबर। निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ के प्रचार रथ को हरी  झंडी दिखाकर मंत्रियों ने रवाना किया और  हितग्राहियों को प्रमाण पत्र और सामग्री वितरण किया।

 जि़ला बस्तर में निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान ( स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा घर घर पहुँच कर टीबी कुष्ठ मलेरिया जाँच व उपचार एवं वयोवृद्ध देखभाल ) अंतर्गत शनिवार को उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, वनमंत्री केदार कश्यप एवं खेल मंत्री टंकराम वर्मा द्वारा बुरुन्दवाडा सेमरा की सरपंच को टीबी मुक्त पंचायत हेतु प्रमाणपत्र , निक्षय मित्र व कुष्ठ मित्र को प्रमाणपत्र , टीबी मरीज़ को फ़ूड बास्केट तथा वृद्धजन को वॉकिंग स्टिक का वितरण जिला कार्यालय परिसर में किया गया। साथ ही अभियान हेतु प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।


अन्य पोस्ट