बस्तर
जगदलपुर, 3 दिसंबर। शहर की सडक़ों पर फर्राटेदार तरीके से बुलेट को चलाने के साथ ही मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर लोगों को डराने व परेशान करने वाले बुलेट चालकों के खिलाफ बीती रात यातायात विभाग ने कार्रवाई की। इस कार्रवाई से बुलेट चालकों में हडक़ंप मच गई और पुलिस को देख अपनी वाहनों को गली व भीड़ की आड़ लेकर भागते नजर भी आये,
डीएसपी संतोष जैन ने बताया कि बीते कई दिनों से शहर के युवा वर्ग के द्वारा अपनी बुलेट वाहन में ओरिजन साइलेंसर को हटाकर मॉडिफाइड साइलेंसर लगा कर शहर की सडक़ों पर फर्राटे भरते नजर आ रहे थे, इसके अलावा युवा वर्ग के द्वारा आजकल अपनी वाहनों के साइलेंसर में गोली साउंड की आवाज को लगाकर लोगों को डरा रहे है, भीड़भाड़ वाले इलाकों में इन युवा वर्ग के द्वारा तेज साउंड को बजाते हुए लोगों को परेशान करने की लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस ने चौक चौराहों पर अपने जवान तैनात कर कार्रवाई की गई, जिसके चलते बीती रात 18 वाहन चालकों को पकड़ा गया।


