बस्तर

खड़े ट्रक से टकराई बाइक, युवक की मौत
03-Dec-2024 10:06 PM
खड़े ट्रक से टकराई बाइक, युवक की मौत

जगदलपुर, 3 दिसंबर। कोड़ेनार थाना क्षेत्र के किलेपाल 3 के पास बीती रात एक तेज रफ्तार बाइक सवार सडक़ पर खड़ी ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में जहाँ युवक की मौत हो गई, वहीं इस घटना में एक युवती भी घायल हो गई, जिसका मेकाज में उपचार चल रहा है।

 पुलिस ने बताया कि किलेपाल निवासी जुगलू पिता चैतू बाजार-बाजार जाकर टार्च के साथ ही घरेलू समान बेचने का काम करता है, बीती रात को एक युवती से साथ गीदम से अपने घर किलेपाल आ रहा था कि किलेपाल के पास ही सडक़ किनारे खड़ी एक ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।  आसपास के लोगों ने घायलों को मेकाज लाया गया, जहाँ मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई, जबकि युवती का इलाज चल रहा है।घटना की जानकारी लगते ही परिजन अस्पताल आ पहुँचे,। युवक के मौत के साथ ही एक 2 वर्षीय बच्ची के सिर से पिता का साया भी उठ गया।

 शव का पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।


अन्य पोस्ट