बस्तर
जगदलपुर, 2 दिसंबर। एक बिना नंबर की कार में भारी मात्रा में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की तस्करी करते 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार 29 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक सफेद रंग की बिना नंबर की कार में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब रखकर ओडिशा से जगदलपुर की ओर परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा थाना नगरनार के सामने एनएच 63 मेन रोड के पास पहुंच कर नाकाबंदी की।
कुछ समय बाद एक सफेद रंग का बिना नंबर का कार आता दिखाई दिया, जिसे रोककर चेक किये। चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम कृष्णा प्रसाद साव उर्फ शंभु साव दंतेवाड़ा एवं बगल सीट पर बैठा हुआ व्यक्ति अपना नाम केशव कुमार खरे राजनांदगांव का रहने वाले बताया।
मौके पर आरोपियों के सफेद रंग का बिना नंबर का कार को चेक करने पर कार के बीच सीट एवं डिक्की में छिपाकर रखा अंग्रेजी शराब कीमती 70080/ रूपए को जब्त किया गया एवं परिवहन में प्रयुक्त एक सफेद रंग का बिना नंबर का मारूती सुजुकी ईको का कीमती 4,00,000/ रूपये, एक मोबाईल कीमती 5000/ रूपये एक नग एन्ड्राईड मोबाईल कीमती 10000/ रूपया नगदी रकम 190/ रूपये जुमला कीमत 4.85.270/रूपये को जब्त किया गया।
आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर माननीय न्यायालय जगदलपुर पेश किया गया।


