बस्तर

माड़पाल के धान खरीदी केन्द्र और आयुष्मान आरोग्य मंदिर पहुंचे कमिश्नर
02-Dec-2024 8:41 PM
माड़पाल के धान खरीदी केन्द्र और आयुष्मान आरोग्य मंदिर पहुंचे कमिश्नर

बारिश की संभावना को देखते हुए धान को कवर करने के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर 2 दिसंबर। कमिश्नर डोमन सिंह सोमवार को जगदलपुर विकासखंड के निरीक्षण दौरे में ग्राम माड़पाल के  धान खरीदी केन्द्र और आयुष्मान आरोग्य मंदिर पहुँचे। माड़पाल धान खरीदी केन्द्र में धान खरीदी की स्थिति का जायजा लेकर खरीदी केंद्र प्रभारी को बारिश की संभावना को देखते हुए धान को कवर करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने केंद्र में बारदाना की उपलब्धता, प्रत्येक शनिवार समिति की बैठक की स्थिति का भी संज्ञान लिया। साथ ही धान बेचने पहुंचे किसानों से भी चर्चा कर फसल की गुणवत्ता का आंकलन किया।

कमिश्नर ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही माड़पाल क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाने के लंबित प्रकरणों को शिविर लगाकर निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा मोतियाबिंद की जाँच और उपचार कार्य में दोनों आखों की दिक्कत वाले मरीज़ों को उपचार में प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उप स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी की सुविधा, संस्थागत प्रसव की सुविधा, दवाईयों की उपलब्धता, साफ सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया ।

कमिश्नर ने केंद्र की बेहतर सफाई व्यवस्था की सराहना की। केंद्र में पहुंचे मितानिनों से भी कमिश्नर ने भी संवाद कर योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर ज़ोर दिया ।


अन्य पोस्ट