बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 2 दिसंबर। आड़ावाल स्थित गोरियाबहार पुल के पास बीती रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को ठोकर मार दी। इस हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए मेकाज भेज दिया गया।
मामले की जानकारी देते हुए मंगनपुर सुण्डीपारा निवासी धरम सिंह सेठिया ने बताया कि 1 दिसम्बर को अपने पिकअप वाहन में मिर्ची व बैगन ग्राम भकवागुडा बकावंड से लोडकर बेटा देवेन्द्र सेठिया और भतीजा कमलू राम सेठिया के साथ आन्ध्र प्रदेश सब्जी छोडऩे जा रहे थे कि करीब रात्रि 9 बजे आडावाल गोरियाबहार नाला के पुल में पिकअप का इंजन गर्म हो जाने के कारण पुल के पास इंजन में कुलेन डालने के लिये रोड किनारे पुल पर खड़ी कर बेटा देवेन्द्र सेठिया और भतीजा कमलू राम सेठिया दोनों गाड़ी से उतरकर पिकअप का सामने का बोनट खोलकर इंजन में कुलेन डाल रहे थे, तभी जगदलपुर से आडावाल की तरफ आती हुई ट्रक 12 चक्का चालक ने अपने ट्रक को तेजगति एवं लारपवाही पूर्वक चलाते लाकर पिकअप को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया।
जिससे भतीजा एवं बेटा दोनों बोनट से फेका गये, जिससे देवेन्द्र सेठिया के कमर, पीठ में, कन्धा में चोट लगा है एवं भतीजा कमलू राम सेठिया को कमर, जांघ में, पीठ में चोट लगा है।
दोनों को तत्काल पुलिस की मदद से महारानी अस्पताल भर्ती किया गया। डाक्ॅटर द्वारा बेहतर उपचार हेतु डिमरापाल मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया।


