बस्तर

विश्व एड्स दिवस पर छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली
01-Dec-2024 2:21 PM
विश्व एड्स दिवस पर छात्राओं  ने निकाली जागरूकता रैली

दंतेश्वरी मंदिर के पास हुई दौड़, नाटक के माध्यम से दिया संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 1 दिसंबर।
विश्व एड्स दिवस को लेकर लोगों में जागरूकता के लिए रैली और नाटक का मंचन किया गया।
दुनिया भर में हर साल 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। एचआईवी वायरस ऐसा वायरस है जो जानलेवा है, शरीर में एक बार ये घर बना ले तो इससे निजात पाना असंभव है और कई रोगों का कारण बनता है, हर साल एक थीम के साथ लोगों को जागरूक करने के लिए इस दिन को मनाया जाता है।

इसी तारतम्य में जगदलपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग कॉलेज के द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया, जो कॉलेज से होते हुए आसना और स्कूल ग्रामीण क्षेत्र में निकाला गया, इसके अलावा आसना में नुक्कड़ नाटक के द्वारा सभी में जागरूकता फैलाई गई, इसके अलावा मेडिकल कॉलेज डिमरापाल, महारानी अस्पताल एवं साथ ही अधिक से अधिक लोगों को एच.आई.वी. संक्रमित महिला भी एच.आई.वी. मुक्त शिशु को जन्म दे सकती है। इस बात की जानकारी भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया गया। इसके अलावा यह भी बताया गया कि प्रत्येक गर्भवती महिला की जल्दी से जल्दी एच.आई.वी. जाँच कराएँ. डिमरापाल एवं महारानी शासकीय अस्पतालों में एच.आई.वी. की गुप्त और मुफ़्त जाँच सेवा उपलब्ध है, इसकी भी जानकारी दी गई।

इसके अलावा रविवार की सुबह दंतेश्वरी मंदिर के पास से एक दौड़ का आयोजन किया गया, जो मंदिर से होते हुए मेन रोड, एसबीआई चौक, चांदनी चौक, महारानी अस्पताल, संजय मार्केट होते हुए मिताली चौक व अंत मे दंतेश्वरी मंदिर में समाप्त हुई, दौड़ के बाद एक नाटक का भी आयोजन किया गया।
 


अन्य पोस्ट