बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 नवंबर। मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में 2 दिन के अंदर 2 अज्ञात लोगों की मौत हुई है। इन मौतों में एक महिला और एक पुरुष शामिल है, महिला दंतेवाड़ा जिले की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा जिले से 28 नवंबर को एक 35 वर्षीय महिला को रेफर किया गया था, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत 29 नवंबर की सुबह हो गई, चूंकि महिला के बारे में कोई भी जानकारी नहीं होने के कारण शव पुलिस को सौंप दिया गया।
वहीं 27 नवंबर की सुबह को मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में एक 55 वर्षीय युवक को भर्ती किया गया, उसके साथ ही कोई नहीं होने के कारण उन्हें मेडिसिन वार्ड में भर्ती किया गया, जहाँ 30 नवंबर की सुबह उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने दोनों की पहचान नही होने के कारण सभी थाना क्षेत्र में फ़ोटो को थाना प्रभारियों को भेज दिया गया है, जिससे की उनकी पहचान हो सके, फिलहाल दोनों शवों को मेकाज के पीएम घर में रखवा दिया गया है।


