बस्तर

खेत में काम करते सांप ने काटा, मौत
28-Nov-2024 8:57 PM
खेत में काम करते सांप ने काटा, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 28 नवंबर। दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र के मेटापाल पटेलपारा में रहने वाले ग्रामीण को काम करने के दौरान एक साँप ने ड़स लिया, घटना के बाद घायल को बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

 मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि लच्छु पोडियामी 26 नवंबर को अपने गाँव के कुम्मा पोडियामी, लखमू पोडियामी, सोमडु बेजामी के साथ हिड़मा के खेत में मेड़ बनाने का काम कर रहा था कि अचानक से एक साँप ने लच्छु के पैर में डस लिया।

 घटना के बाद घायल को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से 108 के माध्यम से उसे मेकाज भेज दिया गया, जहां उपचार के दौरान ग्रामीण की मौत हो गई।

 युवक की मौत की खबर का पता चलते ही घर में मातम छा गया। गुरुवार को शव का पीएम करवाया गया, जहाँ शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।


अन्य पोस्ट