बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 28 नवंबर। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 80वीं वाहिनी के द्वारा 28 नवम्बर को पुलिस महानिरीक्षक, छत्तीसगढ़ सेक्टर, के निर्देशानुसार पुलिस उपमहानिरीक्षक परिचालन सीआरपीएफ जगदलपुर एवं जितेन्द्र कुमार, कमाण्डेंट , 80वीं वाहिनी के मार्गदर्शन में जिला-बस्तर के दरभा ब्लाक के सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोलेंग के आस -पास के ग्रामीण क्षेत्रों से नवयुवक एवं युवतियों को बस्तर जिला से प्रथम चरण में बेंगलुरु, कर्नाटक में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने हेतु चयनित कर भेजा गया, जिन्होंने कभी बस्तर से बाहर कदम ही नहीं रखा है।
16 वां आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम-2024-25 के तहत् चयनित प्रतिभागियों को नेहरू युवा केन्द्र संगठन बेंगलुरु कर्नाटक में सामाजिक-आर्थिक एवं सांस्कृतिक, विकास और विकास प्रक्रिया को दर्शाने वाले लोगों की सांस्कृतिक लोकाचार, भाषा व जीवन शैली को समझने के लिए कुल 30 प्रतिभागियों को एक दिसम्बर से 7 दिसम्बर तक के लिए भेजा गया, जिसमें पुरूषोत्तम कुमार द्वितीय कमान अधिकारी, हेमराज व्यास सहायक कमाण्डेंट, अधिनस्थ अधिकारी, जवानों तथा अंजली कुमारी, जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र, जगदलपुर उपस्थित रहे।
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल नक्सल उन्मुलन अभियान के अतिरिक्त नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आदिवासियों के उत्थान तथा आदिवासीयुवाओं को उनके समृद्ध पारम्परिक और सांस्कृतिक विरासत के बारे मे संवदेनशील बनाने के लिए और उन्हे भविष्य के पीढ़ी के लिए संरक्षित करने मे सक्षम बनाने का कार्य भी समय-समय करती है। इस दौरान उपस्थित बच्चो में काफी उत्साह जोश एवं चेहरे काफी खुशी देखी गई तथा उपस्थित नवयुवकों / युवतियों के द्वारा 80 वीं वाहिनी सीआरपीएफ तथा नेहरु युवा केन्द्र, जगदलपुर के प्रति आभार व्यक्त किया गया है।