बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 25 नवंबर। बस्तर जिले के नगरनार थाना क्षेत्र के ग्राम तारगुड़ा में रहने वाले एक भतीजे ने अपने बड़े पिता के घर में देर रात को घुसकर उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस घटना के बाद घर में मौजूद परिजनों ने घायल को बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। मामले के बारे में जानकारी देते हुए नगरनार पुलिस ने बताया कि 22 - 23 नवंबर की दरमियानी रात 12 बजे ग्राम उलनार पंचायत तारागुड़ा पारा निवासी प्रार्थी लखमू राम कश्यप के घर में घुसकर आरोपी शिबो कश्यप उलनार पंचायत तारागुडा पारा के द्वारा पेट्रोल डालकर आग लगा मौके से फरार हो गया। जिसके बाद परिजनों ने बताया कि आरोपी शिबो कश्यप के द्वारा प्रार्थी लखमू राम कश्यप के हिस्से की जमीन को हड़पना चाहता है।
जिसे लेकर आरोपी के द्वारा लखमू को जान से मारने की धमकी भी दिया था, 22 व 23 नवंबर को पीडि़त अपनी पत्नी के साथ घर में अकेला था। खाना खाकर रात्री में अपने घर में अलग अलग कमरे में सोये थे, रात करीब 12 बजे शिबो कमरे में आकर जान से मारने की बात कहते हुए हाथ में रखे पेट्रोल को डालने के साथ ही माचिस जलाकर उपर फेंक दिया, जिससे पीडि़त का चेहरा सीना, दोनों हाथ, दोनो घुटना के पास जल गया है। पीडि़त की आवाज सुनकर पत्नी अस्पताल लाकर भर्ती की।