बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 22 नवंबर। भगवान श्री सत्य साई बाबा जी का 99 वें जन्मोत्सव समारोह 23 नवंबर तक संपूर्ण विश्व में साप्ताहिक कार्यक्रम के रूप में मनाया जाएगा।
मोती तालाब पर स्थित श्री सत्य साई सेवा समिति, जगदलपुर द्वारा 23 नवंबर 2024 दिन शनिवार को मंदिर में प्रात: 5.30 पर ओमकाराम, सुप्रभातम किया जाएगा तत्पश्चात मंदिर से नगर संकीर्तन निकल जाएगी जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुन: मंदिर में संपन्न होगा तदुपरांत मंदिर में ध्वजारोहण कर आरती का कार्यक्रम किया जाएगा।
तत्पश्चात प्रात: 11.30 से दोपहर 3 तक महानारायण सेवा भंडारा का आयोजन मोती तालाब पारा स्थित जैन वाटिका में होगी जिसमें नगर के सभी भक्ति सादर आमंत्रित किया गया है तत्पश्चात संध्या का कार्यक्रम संध्या 6 से संध्या 6.30 तक वेद पाठ संध्या 6.30 से संध्या 7 बजे तक सामूहिक भजन संध्या 7 बजे से संध्या 7.20 तक से साइन बाबा जी का संदेश एवं वीडियो शो संध्या 7.20 से रात्रि 8.25 तक बाल विकास बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति किया जाएगा तत्पश्चात सभी बच्चों को प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत किया जाएगा एवं रात्रि 8.25 से रात्रि 8 महामंगल आरती एवं प्रसाद वितरण होगा। इस संपूर्ण कार्यक्रम मैं नगर के सभी जाति, धर्म, संप्रदाय के लोगों को सादर आमंत्रित समिति के द्वारा किया गया है।