बस्तर

पानी भरी बाल्टी में गिरी मासूम, मौत
16-Nov-2024 9:54 PM
पानी भरी बाल्टी में गिरी मासूम, मौत

जगदलपुर, 16 नवंबर। कोड़ेनार थाना क्षेत्र के ग्राम तिरथुम में रहने वाले बोजो पोयाम की एक वर्षीय बेटी खेलने के दौरान पानी से भरे बाल्टी में जा गिरी। घटना के बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उपचार से पहले ही उसकी मौत हो गई।

 पुलिस ने बताया कि कोड़ेनार क्षेत्र के तिरथुम निवासी बोजो पोयाम अपनी पत्नी शांति व एक वर्षीय बेटी सविता पोयाम को छोडक़र काम पर चला गया, वहीं पत्नी अपने घर के कामों में लग गई। बेटी खेलने के दौरान घर के बाहर निकल कर पानी से भरे बाल्टी में खेल रही थी। अचानक से बच्ची का पैर फिसल गया, जहाँ बच्ची सिर के बल पानी में जा गिरी।

 शाम करीब 4 बजे जब शांति ने बच्ची को घर में नहीं देखा तो उसे खोजने के लिए बाहर आई, जहाँ उसने बच्ची को पानी बाल्टी में गिरे देख कर उसे आसपास के लोगों की मदद से किलेपाल के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ से बच्ची की खराब हालत देख उसे मेकाज लाया गया, जहां उपचार मिलने से पहले ही उसकी मौत हो गई।  बच्ची की मौत की खबर लगते ही परिवार के साथ ही गाँव में मातम छा गया। बच्ची के शव का पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।


अन्य पोस्ट