बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 नवंबर। संभाग मुख्यालय राजीव भवन जगदलपुर में शनिवार को प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि वर्तमान सरकार ने बस्तर विकास प्राधिकरण की पहली बैठक करने में 11 महीने का समय लगा दिया और अब जब बैठक हो रही है तो वह बैठक शासकीय कार्यालय में न होकर चित्रकूट के रिसोर्ट में हो रही है, जिससे बस्तर विकास की गाथा तो दूर-दूर तक गढ़ती नजर नहीं आ रही, यह जरूर प्रतीत हो रहा है कि बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक के नाम पर साय सरकार पिकनिक मनाने की योजना बनाकर यह बैठक आहुत कर रही है।
शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष मौर्य ने कहा कि शहर के मेडिकल कॉलेज में सिटी स्केन की मशीनें पिछले 45 दिनों से बंद पड़ी है। एक तरफ भाजपा जनजाति गौरव दिवस मना रही है वहीं दूसरी ओर इस जनजाति के लोगों को इलाज के लिए तरस रही है, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आबंटित पैसे केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को सुगम बनाने के लिए जो पैसे आवंटित किए हैं जिसके माध्यम से स्वास्थ्य उपकरणों की खरीदी होनी है उसे खरीदी में हो रही लेट लतीफी का परिणाम बस्तर की जनता भुगतने को मजबूर है।
आज अस्पतालों में अव्यवस्थाओं का अंबार है। साय सरकार इन अनिमितताओं को तत्काल दूर करें,वही डीएमएफटी फंड बस्तर के सर्वागींण विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होता आया है, परंतु मोदी सरकार की नई डीएमएफ नीति बस्तर के सर्वागींण विकास के लिए बाधा बन गया है। बस्तर के समूचे विकास के लिए पूर्व की नीति को केंद्र सरकार को अपना चाहिए, जिससे बस्तर जगदलपुर के लोगों इसका पूर्ण लाभ मिल सके।
श्री मौर्य ने कहा कि कांग्रेस के द्वारा लाई गई योजना से भाजपाइयों की घृणित मानसिकता इस कदर बनी हुई है कि लगातार यह आत्मानंद स्कूलों की उपेक्षा कर रहे हैं वहां चौक डस्टर तक के लिए फंड रिलीज नहीं कर रहे हंै, लगातार स्कूलों में मिलने वाली शासकीय सेवाओं को गिराने का कार्य कर रहे हैं जो तत्काल बंद होना चाहिए।
शहर अध्यक्ष मौर्य ने शराबबंदी पर भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि शराब बंदी का आरोप और बेबुनियाद ठीकरा फोडऩे वाली भाजपा और भाजपा के मुख्यमंत्री,मंत्री नेतागण शराबबंदी कब करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के लोग जब विपक्ष में थे तो कांग्रेस सरकार के ऊपर यह आरोप लगाते थे कि कांग्रेस ने हाथ में गंगाजल लेकर शराब बंदी का प्रण लिया था जो कि सरासर गलत था। आज सत्ता में आने के बाद यही भारतीय जनता पार्टी पूरे छत्तीसगढ़ को शराब गढ़ बनाने पर आतुर हो गई है, जिसके लिए इन्होंने मोबाइल एप भी लॉन्च कर दिया है, जिस घर बैठे आप अपने मनपसंद शराब को नजदीकी दुकान से खरीद भी सकते हैं कौन-कौन सी ब्रांड है यह भी जान सकते हैं और उनका मूल्य क्या है यह भी आपको पता चलेगा। साय सरकार छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी को लागू करें।
इस प्रेसवार्ता के दौरान नेता प्रतिपक्ष उदयनाथ जेम्स,उपनेता प्रतिपक्ष राजेश राय, रविशंकर तिवारी,लता निषाद,सहदेव नाग, ज़ाहिद हुसैन,विशाल खम्बारी, सलीम जाफर अली, उस्मान रज़ा आदि मौजूद रहे।