बस्तर

संभाग स्तरीय संवाद में बस्तर के कोने-कोने से एकजुट हुए मसीही
16-Nov-2024 9:48 PM
संभाग स्तरीय संवाद में बस्तर के कोने-कोने से एकजुट हुए मसीही

 प्रार्थना महोत्सव बहाल करने समेत कई विषयों पर मंथन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 16 नवंबर। स्थानीय मैंगो गार्डन में आज संभाग स्तरीय मसीही समाज संवाद का आयोजन किया गया, जिसमें बस्तर के सभी जिले तहसील एवं ग्रामीण क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में मसीही समाज के लोग पहुंचे। मसीही समाज के साथ बस्तर में बेहतरी को लेकर जुटे।

जारी विज्ञप्ति में ब्लेस बस्तर महोत्सव के सचिव जितेंद्र फाउंलर ने बताया है कि इस दौरान सभी ने ब्लेस बस्तर प्रार्थना महोत्सव की निरस्त आयोजन को बहाल करने के साथ समाज के लिए कब्रिस्तान की गंभीर आवश्यकता, इसे एनओसी नहीं दिए जाने,जिसके चलते गांव-गांव में मृत मसीही जनों के ससम्मान दफन किये जाने को लेकर मारपीट, टकराव की स्थिति बनाई जा रही है, इस गंभीर समस्या के स्थायी  निराकरण एवं बस्तर में निजी स्वार्थ को लेकर सांप्रदायिक शक्तियों द्वारा जिस तरह से ईसाई समुदाय के बीच दबाव और तनाव की स्थिति निर्मित किया जा रहा है, उसे शिथिल करने जैसे समाज के गंभीर विषयों पर चिंतन मंथन किया गया।

 आगे कहा गया है कि लगातार धर्मांतरण एवं अन्य तरह के अनपेक्षित विषयों  को लेकर बस्तर में मसीही समुदाय के ऊपर बढ़ रहे दबाव और इससे समाज के अंदर बेचैनी के बीच वर्षों से चल रही ब्लेस बस्तर प्रार्थना कार्यक्रम को निरस्त किए जाने  बाद से मसीही समुदाय लगातार शांति के साथ बैठकों के साथ चिंतन मंथन दौड़ से गुजर रहा है। गत दिवस प्रशासनिक अधिकारियों से अंतिम मुलाकात के बाद भी कोई निदान नहीं निकलने  पश्चात 16 नवंबर को उक्त विषयों के लेकर मैंगो गार्डन में बस्तर के कोने-कोने से मसीही समुदाय एकत्रित हुए और उसके बीच समाज में मौजूदा समस्याओं के निराकरण और बस्तर में शांति भाईचारे के लिए गंभीर चिंतन मंथन हुआ, जिसमें सभी मसीहियों ने अपनी बातों,  सुझाव को सामने रखा। आगामी दिनों में मुख्यमंत्री का आगमन बस्तर में है। समाज उनके समक्ष अपनी पीड़ा और हो रहे अन्याय के विरुद्ध प्रदर्शन के साथ अपनी बात रखेगा।

 इस अवसर पर ब्लेस बस्तर के मुख्य संयोजक सुदेश जेकब, सचिव  जितेंद्र फॉउलर, शैलेंद्र शाह,  सलाहकार नवनीत चाँद, कविता साहू, शेमियल नाथ,पास्टर रविदास, पोस्टर अयूब चरण, डी एस मनोज बाग, पास्टर विनीत डेविड,  पास्टर सिद्धांत सिन्हा, अनिमेष दास,  जॉन नाथ, संकल्प दुबे, हेलिना मोसेस, कमल नाग, हारून दास, मुकेश बघेल, विजय थोबी, सी आर बघेल, इसाक दास, युसूफ सिंह,डेनियल कश्यप, के सभी एवं बस्तर संभाग के सभी मसीह समाज के विश्वासी, लीडर, पास्टर उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट