बस्तर

बच्चे भगवद्गीता का नित्य पाठ करें-स्वामी सच्चिदानंद
15-Nov-2024 7:00 PM
बच्चे भगवद्गीता का नित्य पाठ करें-स्वामी सच्चिदानंद

मैसूर पीठाधिपति का जगदलपुर प्रवास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 15 नवंबर। मैसूर पीठाधिपति श्रीश्री गणपति सच्चिदानंद सदगुरू महाराज दो दिन के प्रवास पर जगदलपुर आगमन हुआ। उन्होंने दंतेवाड़ा स्थित शक्तिपीठ में राजराजेश्वरी मां दंतेश्वरी और भैरव बाबा के दर्शन किए। उन्होंने थोड़ी देर ध्यान भी किया। स्वामी जी ने जनदर्शन में सभी से  भगवान दत्तात्रेय की भक्ति करने और बच्चों को भगवद् गीता का नित्य पाठ करने कहा। स्वामी जी का यह करीब 18 वर्ष बाद जगदलपुर प्रवास रहा। वे बालाजी वार्ड स्थित मूर्ति लेन में के. सारथी के निवास में प्रवास किया। स्वामी जी शुक्रवार को नियमित विमान सेवा हैदराबाद होकर मैसूर लौट गए।


अन्य पोस्ट