बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 नवंबर। बस्तर पुलिस के द्वारा बहादुरगुड़ा के मकान में किराए से रहने वाले 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। इन युवकों के द्वारा फर्जी तरीके से दस्तावेज बनाकर उन्हें शासकीय कार्यालयों में नौकरी के लिए उपयोग कर रहे थे। इसकी सूचना पर बोधघाट पुलिस के द्वारा दोनों युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
बोधघाट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति 5- 6 महीने से जगदलपुर के बहादुरगुड़ा में तारा गुप्ता के मकान में किराये से रह रहे हैं। इन लोगों के द्वारा फर्जी तरीके से कक्षा पाँचवी, आठवीं, दसवीं का फर्जी दस्तावेज तैयार करने के बाद जगदलपुर का स्थायी निवास प्रमाण पत्र भी बनाये हुए थे। निवास प्रमाण पत्र को असली के रूप में छत्तीसगढ़ के विभिन्न खाली सरकारी पदों के लिए निकलने वाले नौकरी के लिए आवेदन भी कर रहे थे। पुलिस ने टीम तैयार कर मुखबिर के बताए तारा गुप्ता के किराये के मकान में जाकर दबिश दी, जहाँ पर दो लडक़े जिनके भाषा उत्तर प्रदेश होने के साथ ही वहां के निवासी निकले।
पूछताछ करने पर युवकों ने अपना नाम अनुज यादव व अजय यादव दोनों निवासी उत्तर प्रदेश का होने के साथ ही सरकारी नौकरी पाने के लिए तैयारी करने की बात भी बताए। उत्तर प्रदेश में कॉम्पीटिशन ज्यादा होने से पिछले कुछ समय से जगदलपुर में आकर रहना तथा जगदलपुर के स्कूल के नाम से फर्जी तरीके से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर चल करते हुए छत्तीसगढ़ में नौकरी पाने की कोशिश कर रहे थे।
पुलिस ने कूटरचित फर्जी दस्तावेज को पेश करने के साथ ही जब्त की गई, आरोपियों के विरुद्ध थाना बोधघाट में अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।