बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 29 अक्टूबर। स्कूटी पर गांजा तस्करी करते एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार 28 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति लाल रंग के स्कूटी पर अवैध रूप से गांजा रखकर ओडिशा से देवड़ा रास्ते जगदलपुर की ओर जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा ग्राम चोकावाड़ा रेल्वे क्रासिंग के पास पहुंच कर नाकाबंदी कर रहे थे। इसी दरम्यान देवड़ा की ओर से लाल रंग की स्कूटी आता दिखाई दिया जिसे रोककर चेक किये। पूछताछ पर अपना नाम कमलोचन गोड़ा ग्राम चेरका ओडिशा का रहने वाला बताये।
आरोपी की स्कूटी की तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे के बैग से 5 पैकेट एवं स्कूटी के डिक्की से 01 पैकेट कुल 06 पैकेट जुमला वजन 20.915 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 200000/ रूपये को जब्त किया गया एवं परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी कीमती 30000/ रूपये, 01 मोबाईल फोन कीमती 10,000/ रूपये नगदी रकम 100 रूपये कुल जुमला कीमत 240100/रूपये को जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।