बस्तर

ट्रक की ठोकर, युवक की मौत, साथी बाल-बाल बचा
28-Oct-2024 3:58 PM
 ट्रक की ठोकर, युवक की मौत, साथी बाल-बाल बचा

 सुकमा से जगदलपुर आया था मवेशी खरीदने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 28 अक्टूबर। परपा थाना क्षेत्र के ग्राम तोकापाल के पास बीती रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल मवेशी लेकर जा रहे युवक को ठोकर मार दी। घटना के बाद घायल को मेकाज लाया गया, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, वहीं उसके साथ आया युवक बाल-बाल बच गया, वहीं शव का सोमवार को पीएम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। आरोपी ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सुकमा जिले के कुकानार में रहने वाला देवा अपने दोस्त हूंगा के साथ जगदलपुर के पामेला बाजार में रविवार की सुबह मवेशी खरीदने के लिए आया हुआ था। मवेशी को खरीदने के बाद देर शाम अपने दोस्त के साथ पैदल वापस कुकानार मवेशी लेकर जा रहा था कि तोकापाल के पास रात करीब 10 बजे के लगभग जगदलपुर से कोड़ेनार की ओर जा रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दिया।

 इस घटना में जहां देवा को गंभीर चोट आई, वहीं हूंगा इस घटना में बाल-बाल बच गया। घायल को परपा पुलिस के साथ ही आसपास के लोगों ने बेहतर उपचार के लिए मेकाज लेकर आये, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, वहीं सोमवार को मृतक का पीएम किया गया। आरोपी ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है।


अन्य पोस्ट