बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 23 अक्टूबर। नगरनार स्टील प्लांट में पदस्थ सीआईएसएफ में आरक्षक के पद पर पदस्थ जवान की पत्नी के भाई ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पहले उसने जीजा को फोन पर जहर खाने की बात बताई थी, जिसके बाद उसे महारानी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि नगरनार स्टील प्लांट में पदस्थ सीआईएसएफ आरक्षक हरेंद्र सिंह ने कुछ माह पहले अपने साले कौशलेन्द्र प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश अभी वर्तमान में धरमपुरा स्थित एलआईसी कॉलोनी में रह रहा था, साथ ही धरमपुरा स्थित विशाल मेगा मार्ट में सेल्समैन के पद पर काम कर रहा था।
मंगलवार की दोपहर को कौशलेंद्र ने अपने जीजा हरेंद्र को फोन पर बताया कि उसने जहर खा लिया है। जानकारी के लगते ही उसने कमरे में रहने वाले अन्य लोगों से इस बात की जानकारी पूछी, जिसके बाद जहर खाने की बात स्वीकार की। उसको महारानी अस्पताल लाया गया, जहाँ देर शाम को युवक की मौत हो गई। युवक ने जहर क्यों खाया, इसकी जानकारी परिजनों को भी नहीं है। फिलहाल शव का पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है, वहीं मृतक के साथ रहने वाले से लेकर उसके फोन की भी जांच की जा रही है।