बस्तर

ट्रेन से पटाखे लाने पर हो सकती है जेल
22-Oct-2024 10:20 PM
ट्रेन से पटाखे लाने पर हो सकती है जेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 22 अक्टूबर। दीपावली त्यौहार को लेकर एक ओर जहां अच्छे व्यापार की बात कही जा रही है, वहीं रेलवे विभाग द्वारा इस त्यौहार को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हंै, वहीं रेलवे की ओर से एक टोल फ्री नंबर भी जारी कर दिया गया है, जिससे कि अगर ट्रेन में किसी भी तरह से पटाखे लेकर आते हुए पकड़ा जाता है, तो उसे 3 साल की सजा दी जाएगी।

रेलवे विभाग की ओर से बताया गया है कि अगर ट्रेन के माध्यम से कोई भी अगर पटाखा लाने की सोच रहा है तो वह पूरी तरह से सावधान हो जाये, क्योंकि रेलवे विभाग की ओर से इस बात को बताया गया कि कुछ शरारती तत्वों के द्वारा ट्रेन के माध्यम से पटाखा को लाया जा रहा है, ऐसा करते अगर कोई भी पकड़ा जाता है तो उसे 3 साल की सजा हो सकती है, इसके अलावा परिवहन विभाग की ओर से टोल फ्री नंबर 182 भी जारी किया गया, जिससे कि अगर कोई भी ट्रेन में पटाखा लाते हुए दिखाई देता है तो इस नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकता है। इस मामले की जानकारी लगते ही तत्काल इस पर कार्रवाई की जाएगा।


अन्य पोस्ट