बस्तर

खराब इंडिगो फ्लाइट को भेजा हैदराबाद
17-Oct-2024 9:50 PM
खराब इंडिगो फ्लाइट को भेजा हैदराबाद

जगदलपुर, 17 अक्टूबर। दो दिन पहले 62 यात्रियों को लेकर उड़ी इंडिगो फ्लाइट के विंड शील्ड टूट जाने के बाद कैप्टन के द्वारा वापस फ्लाइट को माँ दंतेश्वरी एयरपोर्ट में उतारा गया, जहां तकनीकी टीम ने बनाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं होने पर फ्लाइट को गुरुवार सुबह रायपुर मार्ग से होते हुए हैदराबाद भिजवाया गया।

मामले के बारे में बताया गया कि 2 दिन पहले इंडिगो की फ्लाइट 62 यात्रियों को लेकर रायपुर के लिए उड़ी थी, 12 मिनट के अंदर ही अचानक से फ्लाइट का विंड शील्ड तडक़ जाने से उसे वापस जगदलपुर में ही आपातकाल लैंडिंग कराई गई थी।

 तकनीकी टीम ने बनाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं होने पर बिना यात्रियों के इसे उड़ाया गया, जहाँ उसे सफल माना गया। जिसके बाद टीम ने इंडिगो को बिना यात्रियों के ही रायपुर के मार्ग से हैदराबाद भेजा।


अन्य पोस्ट