बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 14 अक्टूबर। कोंडागांव से जगदलपुर की ओर आ रही एक बोलेरो में शराब भरी हुई थी, शराब लाने की सूचना पर जब पुलिस पहुँची तो आरोपी वाहन को जंगल में ही छोडक़र मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शराब जब्त कर लिया वहीं आरोपी वाहन चालक की तलाश में जुट गई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने बताया कि बस्तर थाना प्रभारी को जानकारी मिली कि 13 अक्टूबर को कोंडागांव की ओर से सफेद रंग की बोलेरो में मध्यप्रदेश की शराब लेकर एक व्यक्ति आ रहा है। थाना प्रभारी कार्रवाई के लिए निकल पड़े, लेकिन इसी दौरान बोलेरो को आरोपी चालक ने बागमोलाई के जंगल में शराब से भरा छोडक़र भाग निकला। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली और 14 पेटी कुल 126 लीटर शराब जब्त किया।
आरोपी चालक के विरुद्ध 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया, वहीं आरोपी चालक की तलाश जारी है।