बस्तर

3 कुकर बम बरामद, किया निष्क्रिय
01-Oct-2024 10:50 PM
3 कुकर बम बरामद, किया निष्क्रिय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 1 अक्टूबर। नारायणपुर जिले के कस्तूरमेटा और मोहदी के बीच नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए सडक़ के बीचोंबीच 3 कुकर बम लगाए थे। जवानों ने सडक़ पर वायर देखा, इसके बाद सडक़ खोदकर बम को बाहर निकाल कर उसे डिफ्यूज कर दिया।

 अफसरों ने बताया कि रोजाना की तरह सोमवार सुबह भी जवानों की एक टुकड़ी सर्चिंग पर निकली थी, जहां नक्सलियों के द्वारा जवानों को नुकसान पहुँचाने के लिए कस्तूरमेटा और मोहंदी के बीच में 5 -5 किलो के 3 कुकर बम को दबा कर रखे थे।

 अचानक से जवानों की नजर तार पर गई, जहाँ जवानों ने बीडीएस की टीम को बुलाया गया, जहाँ टीम ने तीनों बम को बाहर निकालकर उसे नष्ट कर दिया।


अन्य पोस्ट