बस्तर

जवानों के आंख में मिर्च पाउडर डालकर फरार दो में एक पकड़ाया, दूसरे की तलाश
24-Sep-2024 10:24 PM
जवानों के आंख में मिर्च पाउडर डालकर फरार दो में एक पकड़ाया, दूसरे की तलाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 24 सितंबर। दंतेवाड़ा जेल से पेशी के बाद वापस जगदलपुर ला रहे आरोपियों ने पुलिस जवानों के आँख में मिर्च पाउडर डाल फरार हो गए थे। इस घटना के कुछ देर बाद ए ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 24 सितंबर।  क आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन दूसरे की अब तक तलाश जारी है। पकड़े गए आरोपी को केंद्रीय जेल जगदलपुर में भेज दिया गया।

इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने बताया कि 23 सितम्बर को दन्तेवाड़ा कोर्ट पेशी ले जाने के लिए केन्द्रीय जेल जगदलपुर से बाईक चोर गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस वाहन से दन्तेवाड़ा कोर्ट पेशी ले जाया गया था, कोर्ट पेशी के बाद पुलिस वाहन से वापस आते समय बाईक चोर गिरोह के सरगना समीर खान और उसके सगे भाई अनाश खान ने वाहन में उनके साथ बैठे पुलिस गार्ड प्रधान आरक्षक संतोष कुमार कश्यप, आरक्षक रूपेश मरकाम, आरक्षक चन्द्रेश्वर राम पैकरा, आरक्षक मुकेश कुमार जांगड़े की आँखों में अचानक से मिर्ची पाउडर डालकर उन पर हमला कर दिया और पुलिस वाहन के दरवाजा को लात से तोडक़र दोनों भाई वाहन से कूदकर भाग निकले।

 कन्ट्रोल के माध्यम से  सूचना मिलने पर दोनों आरोपीयों को पकडऩे थाना प्रभारी परपा, बोधघाट, रक्षित निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस पार्टी एवं आस-पास के थानों से बल को बुलाकर आरोपियों के भागने वाली इलाकों को घेराबंदी किया गया, जिनमें से पुलिस की तत्परता से समीर खान को पकड़ लिया गया, लेकिन अन्धेरे का फायदा उठाकर समीर खान का भाई अनाश खान भागने में सफल रहा, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 262, 221, 121 (1), 324 (3) बीएनएस का मामला दर्ज किया गया। पकड़े गये गिरोह के सरगना समीर खान को पुन: रिमाण्ड लेकर केन्द्रीय जेल जगदलपुर भेज दिया गया।


अन्य पोस्ट