बस्तर

नगरनार का नहीं होगा निजीकरण-इस्पात मंत्री
16-Sep-2024 10:01 PM
नगरनार का नहीं होगा निजीकरण-इस्पात मंत्री

जगदलपुर, 16 सितंबर। अपने एकदिवसीय प्रवास पर बस्तर आये केंद्रीय इस्पात मंत्री ने कहा कि नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील प्लांट का निजीकरण नहीं होगा, इन बातों को लेकर एनएमडीसी के अधिकारियों से बैठक भी किया जाएगा।

सोमवार की सुबह केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी जगदलपुर के माँ दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुँचे, जहाँ भाजपा नेताओं ने केंद्रीय इस्पात मंत्री का स्वागत किया, स्वागत के बाद केंद्रीय इस्पात मंत्री ने कहा कि नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण या विनिवेशीकरण नहीं किया जाएगा।

 इस एकदिवसीय प्रवास के दौरान नगरनार स्टील प्लांट में पूरा दिन बिताने के साथ ही वहां के अधिकारियों के साथ विशेष जरूरी चर्चा की जाएगी, इसके अलावा जिन मामलों का निराकरण होना होगा, उसे तत्काल निराकरण भी किया जाएगा, बाकी अन्य मामलों को लेकर एक योजना बनाया जाएगा, जिससे कि बाकी के मामलों को लेकर समाधान कियस जाएगा।


अन्य पोस्ट