बस्तर

जमीन पर सो रही युवती को सांप डसा ने, मौत
09-Sep-2024 1:20 PM
जमीन पर सो रही युवती को सांप डसा ने, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 9 सितंबर।
बस्तर जिले के कोड़ेनार थाना क्षेत्र के ग्राम साडऱा बोदेनार में रहने वाली एक 22 वर्षीय युवती को सोने के दौरान साँप ने डस लिया। उसे मेकाज लाया गया, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि कोड़ेनार थाना क्षेत्र के साडऱा बोदेनार में रहने वाले बोसे कवासी की 22 वर्षीय बेटी लाछो कवासी खाना खाने के बाद अपने परिजनों के साथ चटाई बिछाकर जमीन पर सो रही थी कि रविवार की रात को करैत साँप ने उसके पैर में डस लिया, जिसके बाद युवती ने मामले की जानकारी परिजनों को दी।

पीडि़ता को परिजन किलेपाल के स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहाँ से बेहतर उपचार के लिए मेकाज रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया।
 युवती के मौत की खबर लगते ही घर मे मातम छा गया, वही शव का पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
 


अन्य पोस्ट