बस्तर
हार-जीत खेल का हिस्सा है, खेल भावना का परिचय दें खिलाड़ी - किरण देव
24वीं राज्य स्तर शाला खेल स्पर्धा शुरू
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 8 सितंबर। रविवार को 24वीं राज्य स्तरीय शाला खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ धरमपुरा स्थित क्रीड़ा परिसर में सांसद महेश कश्यप, विधायक किरण देव के आतिथ्य में किया गया।
शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद महेश कश्यप ने कहा जीवन में खेल का विशेष महत्व है पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक - मानसिक विकास के लिए खेलकूद भी जरूरी है। उन्होंने जगदलपुर में राज्य स्तरीय खेलकूद का आयोजन के लिए शासन का आभार करते हुए प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में विधायक किरण देव ने कहा कि सभी बच्चे खेल भावनाओं के साथ खेल का आनंद लें। हार जीत खेल का हिस्सा है, हारने वाले निराश न हो अगली बार जब भी मौक़ा लगे अपना बेहतर प्रदर्शन करें और खिलाड़ी खेल भावनाओं का परिचय दें, सभी बच्चे अपना लक्ष्य निर्धारित कर जीवन में आगे बढऩे की कोशिश करें।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप, पूर्व विधायक लच्छू राम कश्यप, पार्षद संजय पांडेय, योगेंद्र पांडे , श्रीनिवास मद्दी, जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल ,मानस सिंह भारद्वाज एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


