बस्तर

ड्यूटी के दौरान प्रधान आरक्षक की बिगड़ी तबियत, मौत
08-Sep-2024 4:10 PM
ड्यूटी के दौरान प्रधान आरक्षक की बिगड़ी तबियत, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 8 सितंबर।
यातायात विभाग के अलावा ककनार के साथ ही कोतवाली थाने में अपनी सेवा देने वाले प्रधान आरक्षक की अचानक तबीयत बिगड़ी। जिसके बाद उन्हें ले जाया गया, जहाँ उपचार के दौरान आज उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही स्टाफ के लोग अस्पताल पहुँच मामले की जानकारी जुटाने में लग गए, वहीं कर्मचारी उन्हें सोशल मीडिया में श्रद्धांजलि देने लगे।

स्टाफ ने लोगों ने बताया कि धमतरी जिले के ग्राम कंडेल निवासी मनीष देव नेताम (35 वर्ष) वर्ष 2006 में पदस्थ हुए, जहाँ बस्तर जिले के अलग अलग थानों में अपनी सेवाएं दी। सेवा के दौरान कभी भी अपने कर्तव्यों से पीछे नही हटे और वीआईपी ड्यूटी से लेकर हर ड्यूटी में अपना अमूल्य योगदान दिया, ककनार से कुछ वर्ष पहले ही यातायात विभाग में उन्हें भेजा गया, जहाँ अपने ड्यूटी में कभी भी कोताही नहीं बरते। हर वर्ग के स्टाफ हो या फिर आमजन हर किसी से अच्छी पहचान के साथ दुख सुख में हमेशा खड़े रहे, ऐसे में दो दिन पहले अचानक से ड्यूटी के दौरान अचानक से स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें साथियों के द्वारा बेहतर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया, जहाँ रविवार को उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।

निधन की खबर का पता चलते ही स्टाफ के द्वारा सोशल मीडिया में श्रद्धांजलि अर्पित करने लगे, वहीं पीएम के दौरान स्टाफ के साथ ही थाना प्रभारी शिवानंद सिंह भी मौके पर पहुँचे। उनके पार्थिव शरीर को ग्रहग्राम तक भिजवाने के लिए व्यवस्था में जुट गए। मनीष के दो छोटे बच्चे भी हैं।
 


अन्य पोस्ट