बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 29 अगस्त। मंदिर से घर जा रही महिला को बाइक सवार 2 युवक भगवान के दर्शन कराने के नाम पर उसके जेवर लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर जगदलपुर लाया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थियाचंदा जैन निवासी जगदलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 29 जून की सुबह पूजा करके वापस पैदल आ रही थी कि संजय मार्केट के पास दो अज्ञात व्यक्ति ने प्रार्थिया को अपनी बातों में उलझाकर हरिद्वार से आने की बात कहते हुए भगवान का दर्शन कराने की बातों में उलझाकर प्रार्थिया के पहने हुए गहने सोने का चेन, अंगूठी, एवं कान का झुमका व कनौटी 94 हजार रूपये को धोखधड़ी कर जेवरात लेकर फरार हो गये थे।
थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के द्वारा टीम गठित कर आरोपियो का पता तलाश किया गया, जांच के दौरान आरोपी इस्लाम मोहम्मद को पुलिस टीम द्वारा उत्तरप्रेदश से पता तलाश कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने सहयोगी एजाज, फरमान और खालिक के साथ मिलकर षडयंत्र पूर्वक बुजुर्ग महिला को अपने झांसा में लेकर भगवान दिखाने का नाटक किया और उसे आंख बंद कर 51 कदम चलने बोला, पहने हुए आभूषण सोने का चेन, अंगूठी, एवं कान का झुमका व कनौटी को उतरवाकर अपने हाथ रखवा लिया और सभी साथी अपने मोटर सायकल में फरार होने की बात बताई।
आरोपी द्वारा अपने साथियों के साथ 29 जून को जिला कोण्डागांव एवं वर्ष 2021 में भी इस प्रकार की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया। इन सभी ठगी के जेवरातो व नगदी रकम को अपने मुखिया जलालुद्दीन उर्फ जलालु निवासी उत्तराखण्ड को देने की बात बताई, साथ ही बंटवारे के 40 हजार रूपये मिलने की बात बताया गया, आरोपी को जिला शहरानपुर क्क से गिरफ्तार कर जगदलपुर लाया गया। जिसे रिमांड पर जगदलपुर न्यायालय द्वारा जेल दाखिल किया गया, शेष अन्य आरोपियों की पता तलाश जारी है, जिनसे उनकी भी गिरफ्तारी जल्द होने की बात कही गई।