बस्तर

प्रधान आरक्षक का पार्थिव शरीर रायपुर भेजा, फ्लाइट से जाएगा गृहग्राम
27-Aug-2024 8:08 PM
प्रधान आरक्षक का पार्थिव शरीर रायपुर भेजा, फ्लाइट से जाएगा गृहग्राम

खुद को गोली मार खुदकुशी की थी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 27 अगस्त। दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना क्षेत्र के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 195वीं बटालियन मुख्यालय में पदस्थ प्रधान आरक्षक ने सोमवार की सुबह अपनी एके-47 राइफल से खुद को गोली मार खुदकुशी कर ली थी।

दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में शव का पीएम के बाद उसे एम्बोम्बिंग के लिए जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज डिमरापाल भेजा गया। मंगलवार को एम्बोम्बिंग के बाद शव को सडक़ मार्ग से रायपुर ले जाया गया। शाम को फ्लाइट से गृहग्राम के लिए रवाना किया जाएगा।

बारसूर थाना प्रभारी ने बताया कि थाना बारसूर क्षेत्र के अंतर्गत सीआरपीएफ 195 बटा. मुख्यालय बारसूर में पदस्थ सीआरपीएफ प्र.आर. विपिन्द्र चन्द्र 195 बटालियन के सी कम्पनी में पदस्थ थे। सोमवार की सुबह अपने बैरक पहुँचे, जहाँ प्रधान आरक्षक ने अपने एके 47 रायफल को निकाल कर अपने गले में फायर कर दिया।

गोली की आवाज आते ही कैम्प में हडक़ंप मच गया, वहीं जिस बैरक से गोली चलने की आवाज आई, साथी उस बैरक में पहुँचे, जहाँ प्रधान आरक्षक लहूलुहान जमीन पर पड़ा हुआ था। साथियों ने उसे बेहतर उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ प्रधान आरक्षक  ने दम तोड़ दिया। जवान के उत्तराखंड स्थित गृह क्षेत्र में परिजनों को सूचित किया गया। मंगलवार को शव एम्बोम्बिंग के बाद आला अधिकारियों को सौंप दिया गया, जहाँ से रायपुर ले जाया गया है।


अन्य पोस्ट