बस्तर

कारें भिड़ीं, दंतेवाड़ा जिपं अध्यक्ष, सुरक्षाकर्मी समेत 6 जख्मी
27-Aug-2024 7:16 PM
कारें भिड़ीं, दंतेवाड़ा जिपं अध्यक्ष, सुरक्षाकर्मी समेत 6 जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 27 अगस्त।
मंगलवार को बस्तर जिले के तोकापाल और केशलूर के बीच राजुर के पास दो कारों के बीच भिड़ंत हुई। इस हादसे में दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा के साथ ही उनका गनमैन व ड्राइवर भी घायल हो गया, वहीं दूसरी कार में दंपत्ति व उनका बेटा भी घायल हो गए, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया। घटना शाम करीब साढ़े 4 बजे की है।

परपा थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि दंतेवाड़ा निवासी तूलिका कर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष अपने गनमैन रमेश कुमार सिदार (34 वर्ष) के अलावा ड्राइवर अक्की सिंह (30 वर्ष) के साथ जगदलपुर आ रही थी। अचानक से परपा क्षेत्र के राजुर के पास सामने से आ रही एक कार ने इंडिकेटर दिखाते हुए जैसे ही कार को मोड़ा, दोनों कार में भिड़ंत हो गई, जिसके बाद कार खेत में जा घुसी।

इस हादसे में कार सवार दंपत्ति मीनाक्षी ठाकुर, रूपसिंग ठाकुर व बेटा गवेन्द्र ठाकुर को भी चोट आई, जिन्हें  मेकाज लाया गया।

घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी परपा के साथ ही अन्य स्टाफ व अधीक्षक डॉ. अनुरूप साहू भी मौके पर पहुँचे। घटना के बाद शहर जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य के अलावा अन्य नेता पहुँचे।

जिला पंचायत अध्यक्ष का एक्सरे करने के साथ ही प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया गया है।

 


अन्य पोस्ट