बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 25 अगस्त। बीती रात कोंडागांव जिले के अनंतपुर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार पिकअप ने सायकिल सवार को ठोकर मार दी। इस हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं घटना के बाद पिकअप चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद पिकअप पलट गई और उसमें सवार सभी घायल हो गए, जबकि कुछ लोगों को गंभीर चोट आने पर कोंडागाँव जिला अस्पताल भेजा गया। घायलों में ज्यादातर महिलाएं शामिल होने की बात भी सामने आई।
बताया गया कि शनिवार की रात को कोंडागांव जिला क्षेत्र के हीरापुर एरला मार्ग पर ग्राम सिवनी में यात्रियों से भरी पिकअप ने साइकिल सवार को कुचल दिया। इस हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं अनियंत्रित पिकअप पलट गई, जिसमें पिकअप सवार 18 लोग घायल हुए हैं, घायलों में चार लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही अनंतपुर थाना प्रभारी के साथ ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस के द्वारा घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अनंतपुर में प्राथमिक उपचार कराया गया है, उसके बाद तीन एंबुलेंस व अन्य वाहनों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल कोंडागांव भेजा गया। पिकअप सवार सभी लोग ग्राम मिरमिंडा में हुए एक कार्यक्रम में शामिल होकर उमरगांव, चिपावंड वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ है।


