बस्तर

गांजा तस्करी, एमपी के 2 बंदी
11-Aug-2024 10:49 PM
गांजा तस्करी, एमपी के 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 11 अगस्त। गांजा रखकर बस का इंतजार करते एमपी के 2 तस्करों को नगरनार पुलिस ने  गिरफ़्तार किया।

पुलिस के अनुसार 10 अगस्त को  मुखबिर से सूचना मिली कि दो लडक़े चिलकुटी ढाबा के पास रोड किनारे अपने कब्जे के बैग में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर रायपुर की ओर जाने वाले बस का इंतजार करते रोड किनारे खड़े हैं।

 सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर मुखबिर के बताए हुलिया के दो लडक़ों को पकड़े।

नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम  रोहित कटारिया, अजय निनामा दोनों निवासी जिला धार मध्य प्रदेश का रहने वाला बताए। उनके बैग की तलाशी लेने पर 24.305  किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 2,43000.50/रुपये को जब्त तक किया गया।

 आरोपियों का कृत्य अपराध धारा एनडीपीएस एक्ट का पाए जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं न्यायिक रिमांड पर न्यायालय जगदलपुर पेश करने रवाना किया गया।


अन्य पोस्ट