बस्तर
केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी से मिले सांसद महेश कश्यप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 2 अगस्त। बस्तर लोकसभा से निर्वाचित होने के बाद से ही लगातार सांसद महेश कश्यप बस्तर के मुद्दे को दिल्ली तक पहुँचा रहे है। एक बार फिर सांसद के द्वारा बस्तर संभाग के अंतिम छोर के मामले को दिल्ली तक पहुँचाया है।
दिल्ली में केंद्रीय कोल एवं खान मंत्री से बस्तर लोकसभा क्षेत्र से सांसद महेश कश्यप ने मुलाकात की। इस दौरान सांसद महेश कश्यप ने विगत दिनों हुए दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल की घटना से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया है।
सांसद ने इस ओर ध्यानाकर्षण कराते हुए बताया कि विगत कई दिनों उनके लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल में अतिवृष्टि के चलते किरंदुल में स्थित एनएमडीसी का डैम टूट गया था, जिसके चलते ऊपर से डैम का पानी सहित लोह पत्थर नीचे बसे शहरों की ओर बाढ़ के रूप में फैलता चला गया, कई स्थित घरों को इस दौरान नुकसान पहुँचा है।
वहीं इस बहाव में क्षेत्रवासियों की कई वाहने भी बहती चले गयी ,जिसके कारण कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। निचली क्षेत्रो में जमीनों पर खेती किसानी करके अपने व अपने परिजनों का जीवन यापन करने वाले कई गांवों के लोगो के खेतों में आयरन का पानी जमा होने से उनके खेतों को काफी हानि हुई हैं। इस इलाको के खेतों के ऊपर लोहे की डस्ट काला कीचड़ बनकर जम गई है, गांव के आदिवासी किसानों को अब तक एनएमडीसी की तरफ से कोई सुविधा नहीं मिली है। उनके खेत हमेशा के लिए बर्बाद हो गए।
सांसद महेश कश्यप ने केंद्रीय मंत्री से मांग की है कि जल्द से जल्द इस घटना से प्रभावित लोगों को उनका हक मिले, केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने उन्हें पूरा आश्वासन दिया है कि बस्तर वासियों को उनका हक मिलेगा। इस घटना से पीडि़त लोगों को मुआवजा प्रदान किया जाएगा।
मोदी सरकार किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए संकल्पित हैं। केंद्रीय मंत्री ने सांसद महेश कश्यप को पूरा आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही केंद्र सरकार इस ओर हर संभव मदद व सहायता प्रदान करेगी।


