बस्तर
तेज रफ्तार कार टकराई पुल से, 5 घायल
15-Jul-2024 9:05 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
शादी से लौट रहे थे जगदलपुर, तोकापाल के पास हादसा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 15 जुलाई। बीती रात परपा थाना क्षेत्र के ग्राम तोकापाल के पास एक तेज रफ्तार कार सडक़ किनारे पुल से जा टकराई। इस हादसे में कार में सवार 5 लोगों में कुछ को चोट आई। उन्हें मेकाज लाया गया।
पुलिस ने बताया कि कार में 5 लोग सवार थे, जो कि दंतेवाड़ा एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे। शादी कार्यक्रम से देर रात करीब 1 बजे के लगभग अपनी कार से जगदलपुर के लिए निकले थे। सुबह जैसे ही 3 से 4 बजे के बीच तोकापाल के पास पहुँचे कि अचानक कार चला रहे युवक को कुछ समझ नहीं आया और कार पुल से जा टकराई, इस घटना में कार सवार महिला का पैर फैक्चर हो गया, जबकि अन्य लोगों को भी चोट आई, घायलों को बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती कर दिया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


