बस्तर

लोगों का जीवन बचाने का काम करते हैं डॉक्टर - किरण देव
01-Jul-2024 9:51 PM
लोगों का जीवन बचाने का काम करते हैं डॉक्टर - किरण देव

डॉक्टर्स डे के आयोजन में शामिल हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 जगदलपुर, 1 जुलाई। शासकीय मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के ऑडिटोरियम में आयोजित डॉक्टर्स डे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव शामिल हुए। डॉक्टर्स डे कार्यक्रम में चित्रकूट विधायक विनायक गोयल भी साथ उपस्थित रहे।

 विधायक किरण देव ने डॉक्टर्स डे की सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि डॉक्टरों  का हमारे समाज में एक अलग स्थान होता है, डॉक्टर अपने ड्यूटी दिन-रात करते हुए मरीजों की जान बचाते हैं, डॉक्टरों का जीवन संघर्षशील होता है, स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमें अपने बस्तर को और बेहतर ढंग से आगे ले जाना है, जिसमें आप सभी डॉक्टरों का योगदान जरूरी है, वही चित्रकूट विधायक विनायक गोयल ने संबोधित करते हुए डॉक्टर्स डे की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया, और कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में जितना भी बेहतर हो सकता है उतना बेहतर हम सब मिलकर करेंगे ।

इस दौरान मेडिकल कॉलेज डीन डॉ नवीन दुल्हानी ,अधीक्षक डॉ अनुरूप साहू ,डॉ केएल आजाद, डॉ प्रदीप पांडे, भाजपा जिला महामंत्री  रामाश्रय सिंह ,श्रीनिवास मिश्रा, मनोहर तिवारी, रिंकू पांडे, श्रीपाल जैन, रितेश पट्टजोशी,अभिषेक तिवारी एवं काफी संख्या में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट