बस्तर
अवैध गौण खनिज परिवहन करते 7 वाहन जब्त
21-Jun-2024 2:38 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 21 जून। खनिज जांच दल ने अवैध गौण खनिज परिवहन करते 7 वाहन जब्त किए।
कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देशानुसार जिला खनिज जांच दल द्वारा बस्तर जिले के अंतर्गत ग्राम भानपुरी, बस्तर, बिलोरी क्षेत्र का औचक निरीक्षण में गौण खनिज मिट्टी के 4 वाहन एवं खनिज चूनापत्थर के 3 वाहन कुल 7 वाहनों को अवैध गौण खनिज परिवहन करते पाये जाने पर परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध खनिज के अवैध परिवहन कर रहे वाहनों को जब्त कर मामला दर्ज किया गया है।
जिला खनिज अधिकारी शिखर चेरपा ने बताया कि उक्त कार्रवाई के दौरान जिला खनिज जांच उडऩदस्ता दल के खनि निरीक्षक मिदुल गुहा तथा खनि सिपाही डिकेश्वर खरे, सीताराम नेताम, लोकेश कश्यप उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


