बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 26 मई। नाबालिगका नहाते वक्त वीडियो बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने 4 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया।
बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले के बालूद में रहने वाला विशाल परघनिया जगदलपुर के नगरनार थाना क्षेत्र में स्थित एनएमडीसी में काम करने के साथ ही 5 दिन पहले ही उसने एक किराये के मकान में रह रहा था। घर के बगल में एक नाबालिग अपने परिजनों के साथ रहती थी।
रविवार की सुबह जब नाबालिग नहाने के लिए बाथरूम गई तो आरोपी ने उसे अकेला देख उसके बाथरूम के पास अपना मोबाइल फोन को वहां पर वीडियो चालू करते हुए वहीं पर घूम रहा था। अचानक से नाबालिग ने आरोपी के साथ ही मोबाईल फोन को देख सुबह शोर मचाया, जहाँ आरोपी मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद नाबालिग ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन बोधघाट थाना पहुँच आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल ही आरोपी को पकडऩे के लिए टीम भेजा, जहाँ 4 घंटे के अंदर ही आरोपी को धर दबोचा गया।
वही पीडि़ता का कहना था कि इसके पड़ोस में रहने वाले विशाल परघानिया आज सुबह नहाते समय पीडि़ता के बाथरूम के रोशनदान में आरोपी अपने मोबाइल के कैमरा को रखकर पीडि़ता का वीडियो बनाया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।