बस्तर

मामा के घर घूमने आये युवक की डूबने से मौत
05-May-2024 1:45 PM
मामा के घर घूमने आये युवक की डूबने से मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 5 मई।
बकावंड ब्लॉक के छिंदगाव में रहने वाला युवक अपनी माँ के साथ ननिहाल में घूमने के लिए आया हुआ था। शनिवार की दोपहर को घर से कुछ मीटर की दूरी में शौच के लिए गया हुआ था, जहां पैर फिसलने से नदी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। 

पुलिस ने बताया कि छिंदगांव निवासी राजेन्द्र ठाकुर (22) अपनी मां प्यासी ठाकुर के साथ ननिहाल खोरखोसा आया हुआ था। शनिवार की दोपहर को शौच के लिए  दोपहर को मारकंडी नदी गया था। इस दौरान फिसल कर नदी में गिर पड़ा, जिससे वो पानी में डूब गया। 

पानी से बाहर नहीं आने के कारण उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की खबर का पता चलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शव को बरामद करते हुए परिजनों को सौंप दिया।

 


अन्य पोस्ट