बस्तर

देखें VIDEO : हैदराबाद के लिए नहीं उड़ी फ्लाइट, यात्रियों ने किया हंगामा
12-Apr-2024 9:08 PM
देखें VIDEO : हैदराबाद के लिए नहीं उड़ी फ्लाइट, यात्रियों ने किया हंगामा

 बिना कारण के रद्द किया, 50 यात्री नहीं पहुँच सके अपने स्थान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 12 अप्रैल। माँ दंतेश्वरी एयरपोर्ट में शुक्रवार की दोपहर को उस समय हंगामा मच गया जब हैदराबाद के लिए रवाना होने वाली फ्लाइट अचानक रद्द कर दिया गया। अचानक से फ्लाइट रद्द किए जाने से यात्रियों में जमकर नाराजगी देखने के साथ ही लोगों ने जमकर हंगामा भी किया। इस यात्रा में 50 से अधिक यात्री इंडिगो के लापरवाही का शिकार हो गए। 

बताया जा रहा है कि इंडिगो विमान सेवा जगदलपुर से रायपुर, हैदराबाद के बीच संचालित हो रही है, लेकिन पहले से ही यह फ्लाइट 3 घंटे विलंब चल रही थी, उसके बाद रायपुर से उड़ान भरने के बाद यह फ्लाइट जगदलपुर एयरपोर्ट में उतरी ही नहीं, यहाँ पर अपनी टिकट लेकर यात्री इंतजार करते रह गए और फ्लाइट जगदलपुर की जगह सीधे हैदराबाद के लिए रवाना हो गई। 

जगदलपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो प्रबंधन ने फ्लाइट का इंतजार कर रहे यात्रियों को जब इस बात की जानकारी दी तो लोग नाराज हो गए और जमकर हंगामा भी किया। इस सेवा का लाभ लेने के लिए कई लोग दूसरे राज्यों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए यात्रा के लिए रवाना होने वाले थे।

उन्होंने प्रबंधन से इस बात पर रिफंड की मांग भी की थी। दूसरी तरफ इंडिगो प्रबंधन की तरफ से विजिबिलिटी को वजह बताते हुए जगदलपुर फ्लाइट लैंड नहीं करने की बात कही है।

 


अन्य पोस्ट