बस्तर

जंगल में लगी आग, 3 घंटे की मशक्कत के बाद काबू
08-Apr-2024 9:58 PM
 जंगल में लगी आग, 3 घंटे की मशक्कत के बाद काबू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 8 अप्रैल। तेली मारेंगा के जंगल में सोमवार की सुबह अचानक से आग लग गई। इसकी जानकारी गांव के सरपंच ने परपा पुलिस को दी, जिसके बाद थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुँच आग को बुझाने में काबू पाया।

गांव के सरपंच जयमन ने बताया कि अचानक से कुछ लोगों ने जंगल में आग लगने की सूचना दी, जिसके बाद परपा थाना प्रभारी दिलबाग सिंह को जानकारी देने के साथ ही फारेस्ट रेंजर देवेंद्र वर्मा को भी दिया गया।

 घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी अपने बल के साथ मौके पर पहुँचे, जिसके बाद जंगल में लगी आग को देखने के बाद आसपास से पेड़ के झाडिय़ों को लाने के बाद उसे पीट पीटकर आग को एक टीम बुझा रही थी, तो वहीं दूसरी टीम जंगल के पत्तों को हटाने का काम कर रही थी, वहीं 3 घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया।

 इस आगजनी के दौरान फारेस्ट की टीम के द्वारा अपने साथ आये मशीन के माध्यम से सूखे पत्तों को हटाने का काम कर रही थी। इस आगजनी के बारे में गांव वालों को किसी भी तरह से कोई भी जानकारी नहीं होने की बात कही।


अन्य पोस्ट