बस्तर

महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान
04-Apr-2024 1:56 PM
महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

जगदलपुर, 4 अप्रैल। नगरनार थाना क्षेत्र के मारकेल रेल्वे स्टेशन में बुधवार की शाम को एक अज्ञात महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी लगते ही नगरनार पुलिस मौके पर पहुँच शव को पीएम के लिए मेकाज ले गयी, वहीं महिला की अबतक शिनाख्त नहीं हो पाई है।

बताया जा रहा है कि जगदलपुर से विशाखापत्तनम जाने वाली मालगाड़ी से बुधवार की शाम अचानक से एक 45 वर्षीय अज्ञात महिला ने कूदकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी रेलवे विभाग की ओर से नगरनार थाना को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव के आसपास कागजात से लेकर अन्य दस्तावेजों भी बरामद नहीं हुआ, वहीं महिला के हाथ में किसी भी प्रकार का निशान भी नहीं है, जिससे कि उसकी पहचान हो सके।

पुलिस ने महिला के फोटो को आसपास के क्षेत्रों के लोगों को भी दिखाया गया, जिससे कि महिला की पहचान हो सके, लेकिन महिला के बारे में किसी भी प्रकार से कोई पहचान नहीं हो पाई है, जिसके बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए मेकाज भिजवाया गया।
 


अन्य पोस्ट