बस्तर

बाजार में मुर्गा लड़ाते दिखे कांग्रेस प्रत्याशी
01-Apr-2024 7:12 PM
बाजार में मुर्गा लड़ाते दिखे कांग्रेस प्रत्याशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 1 अप्रैल।
हमेशा से अपने बयान के साथ ही लोगों के साथ हर माहौल में अपने आप को ढालने वाले कांग्रेस के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए। एक ओर जहां लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी गांव-गांव घूमकर अपने लिए वोट की मांग कर रहे हंै, ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा रविवार को पुसपाल के बाजार में मुर्गा लड़ाई करते हुए दिखाई दिए।

बस्तर में पहले चरण में 19 अप्रैल को चुनाव होना है, ऐसे में पार्टियों द्वारा अपने लोकसभा चुनाव के लिए तय किये गए प्रत्याशियों के लिए स्टार प्रचारक के साथ ही अन्य नेताओं का बस्तर के विभिन्न क्षेत्रों में रोजाना डोर टू डोर अभियान चलाया जा रहा है, जिससे कि वे अपने प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी दिला सके। इसके लिए पार्टियों की ओर से कमर भी कस लिया गया है, और रोजाना सघन अभियान भी चलाया जा रहा है।

वहीं इन लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में सुकमा जिले के 6 बार के विधायक रह चुके कवासी लखमा को एक बार लोकसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी घोषित किया है, ऐसे में कवासी लखमा इन शोर गुल से हटकर रविवार को पुसपाल के बाजार पहुँचे और वहां होने वाले मुर्गा लड़ाई में हिस्सा लेते हुए मुर्गा लड़ाई भी की।

मुर्गा लड़ाई के दौरान कवासी लखमा को अपने पास देख लोगों ने उनका उत्साहवर्धन करने के साथ ही मुर्गा लड़ाई में उनके द्वारा लड़ाए जा रहे मुर्गे की जीत को लेकर समर्थन भी किया।

 


अन्य पोस्ट