बस्तर

बाइक भिड़ीं, ट्रक ने कुचला, मौत, राजस्थान का रहने वाला था
28-Mar-2024 11:13 AM
बाइक भिड़ीं, ट्रक ने कुचला, मौत, राजस्थान का रहने वाला था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 27 मार्च। परपा थाना क्षेत्र के 5वीं बटालियन के सामने बीती रात एक तेज रफ्तार बाइक चालक सामने से आ रही बाइक से टकरा गई। इस घटना के बाद सामने से आ रहे ट्रक चालक ने सडक़ पर गिरे युवक के ऊपर से गुजर गया। इस घटना में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई,

घटना की जानकारी देते हुए परपा थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि राजस्थान निवासी शैतान सिंह (30 वर्ष) अपने दोस्तों के साथ कुछ वर्षों से जगदलपुर में रहकर टाइल्स लगाने का काम कर रहा था। मंगलवार को भी अपनी मोटरसाइकिल से टाइल्स लगाने के लिए जगदलपुर गया था, रात को जगदलपुर से वापस भडिसगाँव जा रहा था कि अचानक से 5वीं बटालियन के सामने से आ रही एक बाइक से टक्कर हो गई।

इस घटना में दोनों बाइक सवार गिर पड़े, वहीं विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक चालक ने सडक़ पर गिरे शैतान सिंह के ऊपर से ट्रक चढ़ा दिया, इस घटना में शैतान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

 घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुँच ट्रक चालक को पकडक़र थाने ले आई, वहीं शव को पीएम के लिए मेकाज भेजा गया, जहाँ बुधवार को शव का पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।


अन्य पोस्ट